शराब नीति केस : आतिशी ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप, AAP के चार नेता हो सकते हैं जल्द गिरफ्तार:
शराब नीति केस : आतिशी ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप, AAP के चार नेता हो सकते हैं जल्द गिरफ्तार
शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होनें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले वो आम आदमी पार्टी के 4 और बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने वाले है। जिसमें मैं और मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है। उन्होने आगे कहा कि मेरे एक करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि अगर में जॉइन नहीं करती हुँ तो मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिसके बाद कल कोर्ट में उनका और सौरभ भारद्वाज का नाम आने पर ED पर भी सवाल उठाया है। उन्होने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद AAP मजबूत कैसे है। इसलिए बीजेपी अब हमें जेल में डालने की तैयारी कर रही है।
जिस पर भाजपा के नेता हरीश खुराना ने पलटवार करते हुए कहा कि AAP के लोग रोज नई-नई मनोहर कहानियां सुनाते हैं… और आतिशी उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसने ये जानकारी दी। वरना हम सीधे पुलिस के पास जाएंगे।