Bigg Boss 19: Farhana Bhatt बनीं घर की नई Captain, Gauahar Khan ने आवेज और अमाल मलिक को लगाई फटकार

Bigg Boss 19: Farhana Bhatt बनीं घर की नई Captain, Gauahar Khan ने आवेज और अमाल मलिक को लगाई फटकार
Bigg Boss 19: Farhana Bhatt बनीं घर की नई Captain, Gauahar Khan ने आवेज और अमाल मलिक को लगाई फटकार

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क के बाद फरहाना भट्ट को घर का नया कप्तान चुना गया है। गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच हुए इस टास्क में घरवालों को असेंबली हॉल में बुलाकर उनमें से एक को कप्तान चुनने के लिए कहा गया। घरवालों ने जिस सदस्य को कप्तान नहीं बनाना था, उसे काला हार पहनाया। इस प्रक्रिया में फरहाना भट्ट को कप्तानी का ताज मिल गया।

इस वीकेंड का वार एपिसोड और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें ‘बिग बॉस 7’ की विजेता और अभिनेत्री गौहर खान स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। चैनल ने एपिसोड का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें गौहर खान और होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में सलमान खान आवेज दरबार को फटकार लगाते हुए कहते हैं, “मैं आपकी मदद तभी कर सकता हूं, जब आप खुद की मदद करेंगे। जैसा आप पूरे सप्ताह अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं, मैं भी उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।”

इसके बाद गौहर खान स्टेज पर आती हैं और अपने देवर आवेज दरबार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं, “अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए। अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का।”

इतना ही नहीं, गौहर खान ने अमाल मलिक पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमाल, आपका जो किरदार है वो बहुत अधिक दोगला दिख रहा है, और आप किसी के नहीं हैं।”

‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान और गौहर खान दोनों ही कंटेस्टेंट्स को उनके रवैये के लिए आड़े हाथों लेते नजर आएंगे। यह एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक और चौंकाने वाला होने की उम्मीद है।

Pushpesh Rai
एक विचारशील लेखक, जो समाज की नब्ज को समझता है और उसी के आधार पर शब्दों को पंख देता है। लिखता है वो, केवल किताबों तक ही नहीं, बल्कि इंसानों की कहानियों, उनकी संघर्षों और उनकी उम्मीदों को भी। पढ़ना उसका जुनून है, क्योंकि उसे सिर्फ शब्दों का संसार ही नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगियों का हर पहलू भी समझने की इच्छा है।