बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है और इसी कड़ी में मंगलवार (15 अप्रैल) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे और महागठबंधन की रणनीति पर मंथन होगा। RJD सांसद मनोज झा ने सोमवार को इसकी पुष्टि की
मनोज झा ने कहा, “यह औपचारिक बैठक है। बिहार का पूरा राजनीतिक परिदृश्य इसमें शामिल होगा क्योंकि चुनाव अब 6-8 महीने ही दूर हैं। कांग्रेस की पुरानी सहयोगी पार्टी होने के नाते, RJD के साथ चर्चा बेहद अहम है।”
बैठक खड़गे के आवास पर होनी तय है, जबकि 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के बक्सर में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राज्य में पलायन और बेरोजगारी को लेकर ‘नौकरी दो’ यात्रा निकाली थी, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।
चुनावी मोड में NDA और महागठबंधन दोनों
राज्य में अक्टूबर-नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव संभावित हैं, लेकिन तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। इस बार लड़ाई दिलचस्प होने वाली है—एक तरफ NDA जिसमें जेडीयू और बीजेपी हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन जिसमें RJD, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं। 30 मार्च को बिहार से चुनावी बिगुल फूंकते हुए अमित शाह ने लालू यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज और चारा घोटाले का बोलबाला था। लालू की सरकार ने बिहार को देश और दुनिया में बदनाम किया।” NDA भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने NDA की अहम रणनीतिक बैठक की।