CUET PG 2025: NTA ने जारी की Date Sheet, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे एग्जाम

CUET PG 2025: NTA ने जारी की Date Sheet, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे एग्जाम
CUET PG 2025: NTA ने जारी की Date Sheet, 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होंगे एग्जाम

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2025) की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा को तीन शिफ्टों में संपन्न किया जाएगा और कुल 43 शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी।

चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया पंजीकरण

इस वर्ष CUET PG 2025 के लिए 4,12,024 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 157 विषयों में आयोजित होगी, जिसमें अधिकांश विषयों की परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगी। हालांकि, कुछ विशेष विषय केवल एक भाषा में उपलब्ध होंगे।

शहर सूचना पर्ची परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी

एनटीए परीक्षा से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी करेगा। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG से डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा

  1. पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक
  2. दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक
  3. तीसरी शिफ्ट: शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक

जरूरी दिशा-निर्देश

  • 41 भाषाओं के शोध पत्र केवल उनकी संबंधित भाषाओं में ही उपलब्ध होंगे।
  • एमटेक और उच्च विज्ञान विषयों की परीक्षा केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी।
  • आचार्य पाठ्यक्रम के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन की परीक्षाएं त्रिभाषी (हिंदी/संस्कृत/अंग्रेजी) में होंगी।
  • हिंदू अध्ययन विषय की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।

कहां मिलेगा दाखिला?

CUET PG 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और कुछ निजी विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद, काउंसलिंग और दाखिले से जुड़ी प्रक्रियाएं शुरू होंगी।

अधिक जानकारी कहां मिलेगी?

परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट, एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर देख सकते हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.