Delhi Election Result 2025: बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर हमला, बोले – ‘धनबल से हो गए प्रभावित’

Delhi Election Result 2025: बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर हमला, बोले - 'धनबल से हो गए प्रभावित'
Delhi Election Result 2025: बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच अन्ना हजारे का केजरीवाल पर हमला, बोले - 'धनबल से हो गए प्रभावित'

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत लगभग तय मानी जा रही है। राजधानी में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी (आप) पस्त नजर आ रही है और इसी बीच समाजसेवी अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। कभी केजरीवाल के मार्गदर्शक रहे हजारे ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री धनबल से प्रभावित हो गए हैं और अपनी मूल विचारधारा से भटक गए हैं।

‘धनबल ने कर दिया केजरीवाल को अंधा’ – अन्ना हजारे

अन्ना हजारे ने केजरीवाल के राजनीतिक पतन पर खुलकर बयान देते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता आया हूं कि किसी भी उम्मीदवार का आचरण और विचार शुद्ध होना चाहिए। जीवन बेदाग होना चाहिए, त्याग और बलिदान की भावना होनी चाहिए। तभी जनता का उस पर विश्वास बनता है।”

हजारे ने यह भी कहा कि उन्होंने यह बात खुद केजरीवाल को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। “आखिरकार वह शराब नीति पर केंद्रित हो गए… यह मुद्दा क्यों उठा? क्योंकि वह धनबल से प्रभावित हो गए,” हजारे ने कटाक्ष किया।

बीजेपी की जीत लगभग तय, आप संघर्षरत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी शानदार बढ़त बना चुकी है और आप पिछड़ती दिख रही है। सुबह 11:30 बजे तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 70 में से 45 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर सिमट गई थी। मत प्रतिशत के आंकड़ों में भी बड़ा अंतर देखा गया – बीजेपी को 46.87% और आप को 43.29% वोट मिले।

‘आप’ अपने मूल सिद्धांतों से भटकी: हजारे

अन्ना हजारे ने इशारों-इशारों में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस आदर्श और सिद्धांतों के साथ राजनीति में कदम रखा था, वह अब नदारद हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी नेता का जीवन बेदाग होना चाहिए, तो उसे धनबल और स्वार्थ की राजनीति से दूर रहना चाहिए।”

केजरीवाल की पार्टी पर मंडरा रहा खतरा

आधिकारिक नतीजे अभी आने बाकी हैं, लेकिन चुनावी रुझान साफ इशारा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली पर पकड़ कमजोर पड़ चुकी है। अन्ना हजारे की नाराजगी और बीजेपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए, इस चुनाव के बाद दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.