इस वजह से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट्स को किया जा रहा है रद्द
इस वजह से विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट्स को किया जा रहा है रद्द
टाटा समूह ने पिछले साल एयर इंडिया को खरीद लिया था। जिसके बाद अब विस्तारा और इसके विलय पर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल एयर इंडिया के सैलरी स्ट्रक्चर और विस्तारा के सैलरी स्ट्र्क्चर में काफी अंतर है, जिसका पायलट आंतरिक विरोध कर रहे हैं। जिसकी वजह से हर दिन बड़ी संख्या में फ्लाइट्स को रद्द किया जा रहा है. हालांकि विस्तारा ने इस हफ्ते के अंत तक संकट खत्म होने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि इस हफ्ते के आखिर तक फ्लाइट्स की आवाजाही नॉर्मल हो जाएगी. विस्तारा के पायलट स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देकर फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं कर रहे हैं. इसके सीधे सुरक्षा प्रभाव हो सकते है. सूत्रों के मुताबिक, “पायलट लंबे समय तक फ्लाइट्स में ड्यूटी कर रहे हैं, इसकी वजह से बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं और हर कोई बार-बार बीमार पड़ रहा है.”
पायलट क्यों नहीं कर रहे फ्लाइट्स ऑपरेट
एयर इंडिया का सैलरी स्ट्रक्चर 40 घंटे उड़ान की मिनिमम एश्योर्ड पे पर आधारित है जबकि विस्तारा का 70 घंटे का मिनिमम एश्योर्ड पर है. टाटा ग्रुप ने विस्तारा के लिए पिछले हफ्ते एयर इंडिया के पे स्ट्रक्चर को अपनाया है. इसी वजह से विस्तारा एयरलाइंस के पायलटों की सैलरी में कटौती हुई है. खबरों के मुताबिक इसी वजह से पायलट विरोध कर रहे हैं और पायलट बीमारी और थकान का हवाला देते हुए काम पर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि विस्तारा एयरलाइंस की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स अब तक रद्द हो चुकी हैं.