द्वारका में तेज बारिश से मचा कहर, पेड़ गिरने से मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत

शुक्रवार सुबह दिल्ली में मूसलधार बारिश और तेज आंधी ने तबाही मचा दी। इस भीषण मौसम के चलते द्वारका क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर अचानक पेड़ गिर गया। इस कमरे में पांच लोग सो रहे थे, जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में की गई है। हादसे में ज्योति का पति अजय भी घायल हुआ है, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह उस समय हुआ जब तेज तूफान और बारिश के कारण एक भारी-भरकम पेड़ कमरे की छत पर गिर गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 5:25 बजे नजफगढ़ के खरखरी नहर गांव से मकान ढहने की सूचना मिली। मौके पर तुरंत कई रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। कमजोर ढांचों से दूर रहने और खुले इलाकों में शरण न लेने की सख्त हिदायत दी गई है, क्योंकि बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आज सुबह तेज हवाओं ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिन शेड को भी गिरा दिया, जिससे कई उड़ानों में देरी हुई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, खराब मौसम की वजह से करीब 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एअर इंडिया ने भी इस बात की पुष्टि की कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में प्रतिकूल मौसम ने विमान सेवाओं को बाधित किया है। रेलवे सेवाएं भी इससे अछूती नहीं रहीं—करीब 25 ट्रेनों में देरी हुई है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.