INDIA Alliance Breakup: चुनाव खत्म होते ही टूट गया इंडिया गठबंधन, विधानसभा में अकेले लड़ेगी आप

INDIA Alliance Breakup: चुनाव खत्म होते ही टूट गया इंडिया गठबंधन, विधानसभा में अकेले लड़ेगी आप
INDIA Alliance Breakup: चुनाव खत्म होते ही टूट गया इंडिया गठबंधन, विधानसभा में अकेले लड़ेगी आप

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं. इसमें आप और कांग्रेस को कुछ खास सफलता नहीं मिली है. इसके साथ ही विपक्षी एकता में दरार नजर आने लगी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप पूरी मजबूती के साथ अकेले उतरेगी. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी पार्टी दिल्ली को विकास के रास्ते पर और आगे लेकर जाएगी. आचार संहिता की वजह से विकास कार्यों पर रोक लगी थी. फैसला लिया गया है कि सभी विधायक रविवार को अपने इलाके में रहेंगे और जनकल्याण के कार्यों का जायजा लेंगे.’ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ सीट के लिए हुआ था. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी किया था. हालांकि, जमीन पर यह गठबंधन उत्तर प्रदेश की तरह सफल नहीं रहा है. पंजाब में दोनों पार्टियां अकेले लड़ी थीं और आप को 3 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.