अमेरिका में लापता हुई भारतीय युवती सिमरन, अरेंज मैरिज के नाम पर पहुंची थीं न्यू जर्सी, पुलिस जांच में जुटी

अमेरिका में लापता हुई भारतीय युवती सिमरन, अरेंज मैरिज के नाम पर पहुंची थीं न्यू जर्सी, पुलिस जांच में जुटी
अमेरिका में लापता हुई भारतीय युवती सिमरन, अरेंज मैरिज के नाम पर पहुंची थीं न्यू जर्सी, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली/न्यू जर्सी: अमेरिका के न्यू जर्सी में एक 24 वर्षीय भारतीय महिला सिमरन के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। वह 20 जून को अमेरिका पहुंचीं थीं, और 26 जून को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई।

अरेंज मैरिज के बहाने अमेरिका आने की आशंका

सिमरन के मामले की जांच कर रही कैमडन काउंटी के लिंडनवोल्ड पुलिस के अनुसार, वह अमेरिका एक अरेंज मैरिज के सिलसिले में आई थीं। हालांकि, जांच में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि शादी केवल फ्री एयर टिकट पाने का बहाना हो सकता है।

अकेले देखी गई आखिरी बार

सीसीटीवी फुटेज में सिमरन को न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर फोन चेक करते और किसी का इंतजार करते देखा गया था। वह अकेली थीं और किसी तरह की घबराहट के संकेत नहीं मिले।

पुलिस ने बताया कि सिमरन अंग्रेज़ी नहीं बोलती हैं और अमेरिका में उनका कोई रिश्तेदार भी नहीं है, जिससे जांच और मुश्किल हो गई है। वह केवल इंटरनेशनल फोन लेकर आई थीं, जो सिर्फ Wi-Fi से ही काम करता है।

परिवार से संपर्क नहीं

पुलिस ने भारत में उनके परिवार से कई बार संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। फिलहाल कोई साजिश या आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। सिमरन जब आखिरी बार देखी गईं थीं, उन्होंने ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे डायमंड ईयररिंग्स पहन रखे थे। लिंडनवोल्ड पुलिस विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास सिमरन के बारे में कोई जानकारी है, तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क करें।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

मार्च में एक और भारतीय छात्रा सुदिक्षा कोनांकी, जो यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा थीं, डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियों के दौरान लापता हो गई थीं। आज तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। सिमरन का मामला अमेरिका में रहने वाले भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गया है। पुलिस जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई सुराग मिलेगा।