Amarnath Yatra में बड़ा हादसा, रामबन में अमरनाथ यात्रियों की पांच बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra में बड़ा हादसा, रामबन में अमरनाथ यात्रियों की पांच बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल
Amarnath Yatra में बड़ा हादसा, रामबन में अमरनाथ यात्रियों की पांच बसों की टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल

जम्मू: शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के काफिले की पांच बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें कम से कम 36 यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चंद्रकोट के पास हुआ। बसें जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की ओर जा रही थीं।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

रामबन के जिला उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने जानकारी दी कि, “पहलगाम की ओर जा रहे काफिले की आखिरी बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह नियंत्रण खो बैठी और चंद्रकोट के लंगर साइट पर खड़ी अन्य बसों से टकरा गई।” इस दुर्घटना में चार बसों को नुकसान हुआ है और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने घायलों को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रामबन के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधर्शन सिंह कटोच ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बसों को बदला गया और उसके बाद काफिला अपनी यात्रा के लिए पुनः रवाना हो गया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उन्होंने डीसी रामबन से बात की है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने लिखा:
“अभी-अभी रामबन के डीसी श्री मोहम्मद इलियास खान से बात की। चंद्रकोट में अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही एक बस के सड़क दुर्घटना में शामिल होने की सूचना मिली थी। 36 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।”

छठे दिन निकली थी चौथी यात्रा टोली

शनिवार को तीसरी और चौथी यात्रा टोली भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुई थी। कुल 6,979 यात्री दो काफिलों में तड़के 3:30 बजे और 4:05 बजे रवाना हुए। इनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल थे।

जहां 4,226 यात्री 161 वाहनों में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम रूट से निकले, वहीं 2,753 यात्री 151 वाहनों में 14 किलोमीटर लंबे लेकिन कठिन बालटाल रूट से यात्रा पर रवाना हुए।