भुज में गरजे राजनाथ सिंह, कहा 23 मिनट में पाकिस्तान के आतंकियों को दिखा दिया अवकात

भुज में गरजे राजनाथ सिंह, कहा 23 मिनट में पाकिस्तान के आतंकियों को दिखा दिया अवकात
भुज में गरजे राजनाथ सिंह, कहा 23 मिनट में पाकिस्तान के आतंकियों को दिखा दिया अवकात

भुज/श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायु सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को सिर्फ 23 मिनट में नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा, “1965 में भुज ने पाकिस्तान पर हमारी जीत देखी थी और आज फिर यह जगह हमारी विजय की साक्षी बनी है। मुझे यहां उपस्थित होकर गर्व महसूस हो रहा है।” उन्होंने वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर में जो भी किया, उसने न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में बसे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।”

रक्षा मंत्री ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित बडामी बाग कैंट में भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की थी। इसके एक दिन बाद वह भुज पहुंचे। श्रीनगर दौरे के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और पाकिस्तान द्वारा बार-बार दी जा रही परमाणु हमले की धमकियों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए दुनिया से सवाल पूछा – “क्या ऐसे देश के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?”

राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के भीतर छिपे आतंकियों और उनके आकाओं के लिए चेतावनी करार देते हुए कहा, “हमारी सेनाएं टारगेट पर बिल्कुल सटीक और सर्जिकल वार करने में सक्षम हैं। अब दुश्मनों को गिनती करनी है।”

रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने घायल सैनिकों के साहस की सराहना करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राजनाथ सिंह ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नीति स्पष्ट है – आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती। यदि कोई बातचीत होगी, तो वह सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) पर होगी। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.