चुनाव प्रचार छोड़ कर रवि किशन क्यों कर रहे हैं ये काम, Video Viral

Ravi Kishan
Ravi Kishan

चुनाव प्रचार छोड़ कर रवि किशन क्यों कर रहे हैं ये काम, Video Viral

चुनाव प्रचार छोड़ कर रवि किशन क्यों कर रहे हैं ये काम, Video Viral

चुनाव प्रचार को दौर शुरु हो चुका है, सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन का अलग अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान रवि किशन चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर पर पहुंच गए, जहां वह अदरक कूटते और चाय बनाते नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि भाजपा ने एक बार फिर रवि किशन पर भरोसा जताया है। उन्हें दोबारा गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस बीच रवि किशन अपने प्रचार के दौरान खीरवनिया चौराहे पर मौजूद एक चाय की दुकान पर पहुंच गए और वहां चाय बनाना शुरू कर दिया। चाय बनाते-बनाते वह अदरक भी कूटने लगे।

अदरक कूटने के साथ लगे हाथ विपक्षियों पर निशाना भी उन्होंने साधा, और कहा कि पीएम मोदी को भी ‘चाय वाला’ बोला गया था, लेकिन विपक्ष को नहीं पता कि गरीब ही गरीब का दर्द समझ सकता है। जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ है वो गरीब का दर्द क्या समझेगा।

ये चाय है या राजनीति

गौरतलब है कि रवि किशन के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन से सपा के सिंबल पर काजल निषाद प्रत्याशी हैं और गोरखपुर में निषाद समुदाय का अच्छा वोट है, जो किसी को भी चुनाव जीता या हरा सकता है। ऐसे में हर पार्टी निषाद वोटर्स को साधना चाहती है।

परिवार भी लगा चुनाव प्रचार में

आपको बता दें कि रवि किशन के साथ उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटा सक्षम शुक्ला और बेटी रीवा शुक्ला भी लगे हुए हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.