नई दिल्ली: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अक्सर चर्चा में बना रहता है। लेकिन इस बार शो का नया एपिसोड एक बड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में है। इस एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया जैसे चर्चित सोशल मीडिया स्टार्स नजर आए।
हालांकि, शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ज़बरदस्त आलोचना हो रही है। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कई लोगों ने तो बायकॉट तक की मांग कर डाली है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने पूछा यह सवाल
शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा:
“क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?”
रणवीर के इस सवाल को सुनकर शो के होस्ट समय रैना भी चौंक गए और उन्होंने तुरंत कहा,
“ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है?”
सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा, यूजर्स ने किया ट्रोल
रणवीर अल्लाहबादिया के इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। कई यूट्यूब क्रिएटर्स ने उनके खिलाफ वीडियो बनाए हैं, तो वहीं X (पूर्व में ट्विटर) पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा:
“ये सवाल अपने पापा से पूछना या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए कहना। शर्म आनी चाहिए। हमारे दिल में जो भी आपके लिए था, वो सब आपने खो दिया। मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है, वो अच्छा इंसान है, लेकिन ये तो बेहद खराब निकला।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा:
“आजकल कॉमेडी गाली-गलौज, अश्लीलता और दूसरों का मजाक उड़ाने तक सिमट गई है। जसपाल भट्टी, जॉनी लिवर और राजू श्रीवास्तव जैसी शानदार कॉमेडी अब मिसिंग है।”
कई यूजर्स ने रणवीर को बायकॉट करने की मांग की है और कहा कि उनके पॉडकास्ट को नहीं देखना चाहिए।
कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया?
रणवीर अल्लाहबादिया बियर बाइसेप्स नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जहां वे बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट करते हैं। उनकी गिनती भारत के लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में होती है, लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।