
नई दिल्ली: दशहरे के मौके पर अभिनेत्री और मशहूर होस्ट सिमी गरेवाल द्वारा रावण को लेकर किए गए एक व्यंग्यात्मक पोस्ट ने इंटरनेट पर विवाद खड़ा कर दिया। भारी आलोचना के बाद सिमी को अपनी पोस्ट हटानी पड़ी।
क्या कहा सिमी गरेवाल ने?
हर साल दशहरे पर देशभर में रावण के पुतले जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मनाया जाता है। इसी मौके पर सिमी गरेवाल ने रावण को संबोधित करते हुए लिखा, “प्रिय रावण… हर साल इस दिन हम अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न मनाते हैं… लेकिन तकनीकी रूप से देखा जाए तो तुम्हारा व्यवहार ‘बुराई’ नहीं बल्कि ‘थोड़ा शरारती’ की श्रेणी में आना चाहिए।”
उन्होंने अपने तर्क में लिखा कि रावण ने सीता का अपहरण करने के बाद उन्हें अच्छा भोजन, सुरक्षित आश्रय और महिला सुरक्षाकर्मी (हालांकि “ज्यादा खूबसूरत नहीं”) मुहैया कराए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “तुम्हारा विवाह का प्रस्ताव बेहद विनम्र था… और जब ठुकराया गया तो तुमने तेजाब नहीं फेंका। यहां तक कि जब भगवान राम ने तुम्हें मारा, तब भी तुम इतने समझदार थे कि उनसे क्षमा मांगी। और… मेरा मानना है कि तुम हमारे आधे संसद सदस्यों से ज्यादा पढ़े-लिखे थे।”
अपनी पोस्ट के अंत में सिमी ने लिखा, “बुरा मत मानना दोस्त… तुम्हें जलाना बस एक ट्रेंड बन गया है। हैप्पी दशहरा।”
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
सिमी गरेवाल की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने उन्हें रावण का महिमामंडन करने और अपहरण जैसे गंभीर अपराध को हल्के में लेने के लिए आड़े हाथों लिया।
एक यूजर ने लिखा, “जिस दिन आपका अपहरण होगा और पुलिस कहेगी ‘बस अपहरण ही तो किया है, शादी करना चाहता है’, उस दिन ये रोमांटिक नजरिया गायब हो जाएगा।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “रावण ने सीता से पहले नल कुबेर की पत्नी के साथ बलात्कार की कोशिश की थी, जिसके कारण उसे श्राप मिला था कि अगर वह जबरन किसी महिला को छूएगा तो वह नष्ट हो जाएगा। सीता के साथ उसने कुछ नहीं किया, ये उसके डर की वजह से था, न कि उसकी नैतिकता की वजह से।”
सिमी गरेवाल का प्रोफाइल
सिमी गरेवाल हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने ‘कर्ज’, ‘साथी’, और ‘दो बदन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, वे अपने क्लासिक चैट शो ‘रेंडेवू विद सिमी गरेवाल’ के लिए भी जानी जाती हैं, जो 2001 में बेहद लोकप्रिय रहा था।
इस विवाद के बाद सिमी ने अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी है, लेकिन बहस अभी भी जारी है।