लोकसभा चुनाव 2024 के पहले आखिरी वक्त में समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक पार्टी से बगावत कर लिए थे। अब चुनाव हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद जीते हुई पार्टियों में जोश और उत्साह के साथ-साथ एक्शन मोड नजर आ रहा है. दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने विधायकों को माफ करने के मूड में नहीं है. इसी संबंध में चर्चा काफी तेज है कि सपा प्रमुख राज्यसभा चुनाव में बागी विधायकों को पार्टी में वापसी करने के मूड में नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी अब बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने की तैयारी में है. सपा के बागी विधायकों में राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय और आशुतोष मौर्य का नाम शामिल हैं. जानकारों की मानें तो अखिलेश नाराज पहले से थे और अब लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बागियों को बख्शने के पक्ष में नहीं हैं
वहीं इस बीच सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक्स पर लिखा कि राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से धोखा देने गद्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से ही अखिलेश यादव को माफी देने का संदेश भेज रहे हैं. इन संदेश में उनका कहना है कि एक बार माफ कर दीजिए और एक मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि कुछ करीबियों से पैरवी कर माफी मांगने के लिए समय दिलवाने की भी गुजारिश कर रहे हैं. लेकिन अखिलेश यादव ने गद्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया है.
पार्टी वापसी की थी चर्चा
इस चुनाव समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उत्तर प्रदेश फैजाबाद सीट के साथ-साथ कन्नौज सीट से भी जीत हासिल हुई. हालांकि अब इस जीत के बाद पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं की घर वापसी की चर्चाएं काफी तेज है. लेकिन अखिलेश यादव इसके मूड में नहीं नजर आ रहे है.