Pandit Pradeep Mishra के कथा में मचा भगदड़, IG मेरठ को आया बड़ा बयान

Pandit Pradeep Mishra के कथा में मचा भगदड़, IG मेरठ को आया बड़ा बयान
Pandit Pradeep Mishra के कथा में मचा भगदड़, IG मेरठ को आया बड़ा बयान

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा के धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का छठा दिन था। एक श्रद्धालु को रोकने की कोशिश कर रहे बाउंसर के बीच हाथापाई के बाद भगदड़ मच गई। धार्मिक आयोजन में रोजाना एक लाख से ज्यादा लोग आते हैं। आईजी मेरठ दीपक मीना के मुताबिक, “कथा में जाते समय एक महिला गिर गई थी। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कथा अभी भी जारी है। कोई अफरातफरी की स्थिति नहीं है और भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी।”

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.