हम आग से खेलते हैं… जला देंगे सारा जंगल” कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बाहरी तथाकथित मजदूर उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के बीच वीडियो बनाते हुए कह रहे हैं कि “हमारा काम आग लगाना और आग से खेलना है. और इसी काम के लिए हम आए हैं, “पहाड़ों को जलाकर भस्म करना है” .वायरल वीडियो उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के खिर्सू नागदेव रेंज का बताया जा रहा है. हालांकि Digi Khabar इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
नागदेव रेंज से 5 लोगों को किया था गिरफ्तार
दरअसल बीते 28 अप्रैल को नागदेव रेंज में खिर्सू के पास के जंगलों में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 मजदूरों को गिरफ्तार किया था, इन 5 लोगों की पहचान बिहार निवासी फिरोज आलम, मोसार आलम, नुरूल, सलीम, नाजफेर आलम के रूप में हुई है. ये पांचों खिर्सू क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते थे. वन विभाग ने इन 5 लोगों को जंगलों में आग लगाते हुए पकड़ा था. जिसके बाद कोतवाली श्रीनगर द्वारा सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आपको बत दे कि श्रीनगर गढ़वाल कोतवाली के एसएचओ होशियार पंखोली बताते हैं कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी है, जो 5 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए थे यह वीडियो उनकी नहीं है. इसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. खिर्सू रेंज से गिरफ्तार किए गए 5 लोगों की संलिप्तता वीडियो में नहीं है.
अब तक 360 मुकदमे दर्ज
उत्तराखंड में जंगलों में आग का सिलसिला जारी है. वन विभाग लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है. शरारती तत्व भी वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार अब तक इस सीजन में जंगल में आग लगाने पर वन संरक्षण अधिनियम और वन अपराध के तहत 350 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें 290 मुकदमे अज्ञात और 60 मुकदमे नामजद दर्ज किए गए हैं. साथ ही जंगल की आग की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं. आप इन टोल फ्री नंबर 18001804141, 01352744558 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं.