AFSPA क्या है? 

AFSPA यानि Armed Forces Special Powers Act सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम

AFSPA से सुरक्षाबलों को असीमित अधिकार मिल जाते हैं। सुरक्षाबल बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं, बल प्रयोग या फिर गोली तक मार सकते हैं 

सुरक्षाबल चाहें तो किसी को भी रोककर उसकी तलाशी ले सकते हैं।  हालांकि... बल प्रयोग करने और गोली चलाने से पहले चेतावनी देनी ज़रूरी होती है.

इस कानून के तहत, सुरक्षाबलों को किसी के भी घर या परिसर की तलाशी लेने का अधिकार मिल जाता है. अगर सुरक्षाबलों को लगता है कि उग्रवादी या उपद्रवी किसी घर या बिल्डिंग में छिपे हैं, तो वो उसे ध्वस्त भी कर सकते हैं।

इस कानून में सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक केंद्र सरकार मंजूरी न दे, तब तक सुरक्षाबलों के खिलाफ कोई मुकदमा या कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती।