धरती पर आज भी सशरीर हैं हनुमान, इन 7 चिरंजीवियों को भी मिला था अमरत्व का वरदान

इस साल हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा.

यह पर्व भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार महावीर हनुमान को समर्पित है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान के अलावा सात और भी चिरंजीवी हैं, 

परशुराम परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार मानते हैं. इन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है.

विभीषण लंकापति रावण के छोटे भाई विभीषण को भी अमर होने का वरदान मिला था.

वेद व्यास महर्षि वेद व्यास ने श्रीमदभगवद् महापुराण समेत कई धार्मिक ग्रंथों की रचना की थी.

अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा को श्रीकृष्ण ने उन्हें अनंत काल तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया था.

कृपाचार्य कृपाचार्य कौरवों और पांडवों दोनों के गुरु थे. कृपाचार्य ने दुर्योधन को पांडवों से सन्धि करने के लिए बहुत समझाया था.