आज इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। दुनिया के कई देशों में तो इंटरनेट के बिना कोई भी काम कर पाना बहुत मुश्किल है।
आइए आज जानते है कि दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा तेजी से इंटरनेट चलता है।
जर्सी
सबसे तेजी से इंटरनेट सेवाएं देने वाले देश जर्सी है यहाँ इंटरनेट की गति 264.52 एमबीपीएस है,
जर्सी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है यह यूके का हिस्सा तो नहीं है, लेकिन इसकी क्राउन पर निर्भरता अवश्य है. इसका अपना विधायी, प्रशासनिक और वित्तीय तंत्र है
इस लिस्ट में लिकटेंस्टीन 246.76 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मकाओ 231.40 एमबीपीएस
वही चौथे स्थान पर आइसलैंड 229.35 एमबीपीएस और जिब्राल्टर 2.6.27 एमबीपीएस के साथ पांचवी जगह पर है |