मिलिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ददलानी से

मुंबई में पली-बढ़ी पूजा, पिछले 12 सालो से SRK के साथ है और बिज़नेस से लेकर पर्सनल हर फैसले में पूजा शामिल होती है.

खान परिवार के अच्छे-बुरे दिनों में साथ रहीं है, आपको याद होगा 2021 का SRK के बेटे आर्यन खान का क्रूज शिप ड्रग केस, तब आर्यन को छुड़ाने के लिए पूजा ने हर मुमकिन प्रयास किया था.

दिलचस्प बात

पूजा ददलानी का नया घर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है

जीती है आलिशान जिंदगी, जानें कितनी है पूजा की सैलरी

Arrow

अटकले लगायी जाती है की पूजा की सालाना आय 7-9 करोड़ है और MensXP की एक 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा की 45-50 करोड़ की संपत्ति है.

पूजा ने 2008 में Lista Jewels के डायरेक्टर हितेश गुरनानी से शादी की थी दोनों की Reyna नाम की बेटी भी है.

Thanks for Reading

Next: भारत के 10 प्रसिद्द हिन्दू मंदिर जिन्हे तोड़कर इस्लामिक संरचनाए बनायीं गयी