इस बार बड़ा मंगल पर बन रहे 2 अद्भुद महायोग, जिससे बदल जाएगी आपकी जिंदगी
जेष्ठ महीने के पहले मंगलवार को बड़वा मंगल यानी ‘बुढ़वा मंगल’ कहा जाता है
28 मई को पहला ‘बुढ़वा मंगल’ है जिसका हिंदू धर्म में बहुत महत्व है
मान्यता के अनुसार हनुमान जी राम जी से पहली बार जेष्ठ महीने के पहले मंगलवार को मिले थे
इस दिन लाल चीज का दान जरूर करना चाहिए
बुढ़वा मंगलवार को मिट्टी की चीजों का दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है
घड़े, मटके, सुराही आदि का दान कर सकते हैं
ज्योतिष के अनुसार दो महापुरुष
योग बन रहे हैं
मालव्य योग है और एक शश योग बन रहा है
इसलिए इस दिन किसी अपंग व्यक्ति को उड़द की दाल के वड़े खिलाए या उन्हें गन्ने का रस पिलाए
इसलिए इस दिन किसी अपंग व्यक्ति को उड़द की दाल के वड़े खिलाए या उन्हें गन्ने का रस पिलाए