क्या है Eye Stroke? जान लें लक्षण और बचाव के उपाय

हीटवेव के कारण आई स्ट्रोक (Eye Stroke) के मामले भी सामने आ रहे हैं

आइये आपको इसके लक्षण और बचाव के बारे में बताते हैं.

गर्मी के कारण आंखों के रेटिना पर ब्लड के थक्के जम जाते हैं. ऐसे में आंखों में ऑक्सीजन का फ्लो कम होता है और आंखों को नुकसान पहुंचता है

आई स्ट्रोक के काऱण आंखों की रोशनी भी कम होती है.

अचानक से कम दिखाई देना या रुक-रुक कर आंखों की रोशनी कम होना

कई बार आंखों के सामने काले धब्बे या परछाई नजर आती है. यह भी आई स्ट्रोक का ही लक्षण है.

आंखों का लाल होना यानी रेटिना पर रक्त का थक्का

आई स्ट्रोक से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें और अधिक से अधिक पानी पिएं.

आंखों को छूने से बचें और आंखों की थकान व जलन दूर करने के लिए बर्फ के टुकड़ों से सिकाई करें.

दिन में 10 से 4 के बीच धूप में घर से बाहर न निकलें