नई दिल्ली: टेलीविजन के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का फिनाले रविवार रात भव्य अंदाज़ में आयोजित किया गया। दर्शकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह आ गया, जब शो के विजेताओं की घोषणा की गई।
इस सीजन की शुरुआत से ही करण कुंद्रा–एल्विश यादव, अली गोनी–रीम शेख और राहुल वैद्य–रुबीना दिलैक की जोड़ियां फाइनल की दौड़ में मानी जा रही थीं। लेकिन ग्रैंड फिनाले में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने बाज़ी मार ली और ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की विजेता बन गई।
27 जुलाई को कलर्स टीवी पर शो का फिनाले प्रसारित किया गया। फाइनल राउंड में पहुंचने वाली तीन जोड़ियों में अंकिता लोखंडे–विकी जैन, अली गोनी–रीम शेख और एल्विश यादव–करण कुंद्रा शामिल थीं। आखिरी राउंड में सभी को एक विशेष डिश तैयार करनी थी, जिसमें करण और एल्विश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
इस सीजन की पहली रनर-अप टीम रही अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी। शो को होस्ट किया कॉमेडियन भारती सिंह ने और शेफ हरपाल सिंह शो के जज के तौर पर नजर आए। फिनाले को खास बनाने के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी मौजूद रहे, जो जल्द ही अपने नए शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं।
जीत के बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा।
बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ का पहला सीजन अली गोनी ने जीता था। हालांकि इस सीजन के विजेताओं को मिलने वाली इनामी राशि का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।