World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने पाकिस्तान को दिया टेंशन, Points Table में मची उथल-पुथल, ऐसे बदला पूरा समीकरण

ICC World Cup 2023 Point Table

वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में उथल -पुथल मचा दी है. दरअसल, एक समय जो ऑस्ट्रेलिया टॉप 5 में भी नहीं थी, अब वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में अपनी जगह बना पाने में सफल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीतकर अपनी स्थिति को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ऑस्ट्रेलिया अब 4 मैच में 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है. उसके पास 4 अंक हैं और -0.193 नेट रनरेट है. वहीं, पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. पाक टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है. पाकिस्तान अब 4 अंक और -0.456 के साथ पांचवें नंबर पर है.

इसके अलावा टॉप पर इस समय न्यूजीलैंड की टीम है. कीवी टीम 8 अंक और +1.923 नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर है. भारतीय टीम भी 8 अंक और +1.659 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ World Cup match) के बीच 22 अक्टूबर को मुकाबला होने वाला है. उस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह टीम नंबर वन पर पहुंच जाएगी.

छठे नंबर पर इस समय इंग्लैंड है तो वहीं 7वें नंबर पर बांग्लादेश की टीम मौजूद हैं. नीदरलैंड्स आठवें नंबर पर है. अफगानिस्तान नौवें और आखिरी पायदान पर श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स का मैच आज यानी 21 अक्टूबर को होने वाला है. आज हर हाल में श्रीलंका को बड़े अंतर से मैच को जीतना होगा. इसेक अलावा अज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मुकाबला है, यानी आज दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं. आज जो भी टीम जीतेगी वह टीम प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारने में सफल रहेगी.

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.