Uttar Pradesh: बिजली चोरी के आरोप में Sambhal के सांसद Zia ur Rahman Barq के खिलाफ FIR दर्ज

Uttar Pradesh: बिजली चोरी के आरोप में Sambhal के सांसद Zia ur Rahman Barq के खिलाफ FIR दर्ज
Uttar Pradesh: बिजली चोरी के आरोप में Sambhal के सांसद Zia ur Rahman Barq के खिलाफ FIR दर्ज

संभल हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर्रहमान बर्क एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार उनके खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगा है। जांच में यह सामने आया कि सांसद बर्क अपने घर में चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे।

हाल ही में सांसद के घर के पुराने मीटर को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह, बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जाकर स्मार्ट मीटर की जांच की। जांच में पता चला कि सांसद के घर में दो किलोवाट का कनेक्शन था, लेकिन मीटर में 16480 किलोवाट का लोड पाया गया। इससे बिजली चोरी की पुष्टि हुई। इसके अलावा, घर में मीटर को बायपास कर बिजली चुराने का तरीका भी सामने आया, जिसे देखकर बिजली विभाग हैरान रह गया।

इसके बाद, उपखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। इस जांच में यह भी पाया गया कि सांसद के घर पर दो कनेक्शन हैं, एक उनके नाम पर और दूसरा उनके स्वर्गीय दादा के नाम पर। एक मीटर में पांच महीने में जीरो यूनिट बिजली खपत दिखी, जबकि दूसरे में छह महीने का बिल था, जिसमें भी जीरो यूनिट बिजली खपत दिखाई दी। जबकि इस दौरान उनके घर में बिजली के कई उपकरण चल रहे थे। इस मामले में बिजली विभाग ने गंभीरता से कार्रवाई की है और अब सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.