BJP-NDA गठबंधन की बैठक में होने वाला है हंगामा, Amit Shah के अंबेडकर बयान पर होगी चर्चा

BJP-NDA गठबंधन की बैठक में होने वाला है हंगामा, Amit Shah के अंबेडकर बयान पर होगी चर्चा
BJP-NDA गठबंधन की बैठक में होने वाला है हंगामा, Amit Shah के अंबेडकर बयान पर होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता कल दिल्ली में एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक का आयोजन भाजपा प्रमुख JP Nadda के आवास पर होगा।

इस बैठक के दो मुख्य एजेंडे हैं। पहला, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा और दूसरा, NDA गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच बेहतर समन्वय को सुनिश्चित करना। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सभी वरिष्ठ NDA नेताओं की उपस्थिति रहेगी।

NDA के सहयोगी दल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अंबेडकर मामले में अपना जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा, वे ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ और ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024’ जैसे महत्वपूर्ण विधायकों पर भी चर्चा करेंगे और एक रणनीति तैयार करेंगे।

बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है। भाजपा, Nitish Kumar की जनतादल (यूनाइटेड) और Chirag Paswan की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को कुछ सीटें देने की योजना बना सकती है।

इस बैठक की अहमियत इसलिये भी बढ़ गई है क्योंकि संसद के हालिया सर्दी सत्र में कई अप्रत्याशित घटनाएं हुईं। पिछले सप्ताह संसद भवन के मकर द्वार पर अंबेडकर को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एनडीए और INDIA ब्लॉक के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस दौरान भाजपा के दो सांसद, Pratap Chandra Sarangi और Mukesh Rajput घायल हो गए थे। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.