Gujarat के Porbandar में भारतीय तट रक्षक का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीनों सवारों की मौत

Gujarat के Porbandar में भारतीय तट रक्षक का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीनों सवारों की मौत
Gujarat के Porbandar में भारतीय तट रक्षक का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीनों सवारों की मौत

गुजरात के पोरबंदर में आज भारतीय तट रक्षक का एक अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा पोरबंदर एयरपोर्ट के एयर एन्क्लेव के पास हुआ, जब हेलीकॉप्टर एक रूटीन प्रशिक्षण उड़ान पर था।

हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोग इस दुर्घटना में जान गंवा बैठे। दो लोग जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, अस्पताल जाते समय अपनी चोटों की वजह से मृत्यु को प्राप्त हो गए। वहीं तीसरे व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी दुर्घटना के बाद अपनी जान नहीं बचा पाए।

रेंज इंस्पेक्टर जनरल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह दुर्घटना भारतीय तट रक्षक के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि महज दो महीने पहले ही एक और तट रक्षक हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर गया था।

इस हादसे के बाद भारतीय तट रक्षक और संबंधित एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.