
कटक: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को SMVT बेंगलुरु-कमाख्या AC एक्सप्रेस के डिरेल होने से सात लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार सुबह 11:54 बजे निरगुंडी के पास हुई, जिसे पूर्वी तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने पुष्टि की। बेंगलुरु से गुवाहाटी के कमाख्या स्टेशन जा रही इस ट्रेन के कुल 11 कोच डिरेल हो गए थे।
ओडिशा फायर सर्विस के निदेशक जनरल सुधांशु सारंगी ने बताया कि सात घायलों को सुरक्षित रूप से बचाकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि “घायलों की संख्या 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए।” बचाव कार्य जारी है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और ओडिशा फायर सर्विस की टीमों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
इस दुर्घटना के बाद प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए राहत ट्रेन भेजी गई है। मिश्रा ने बताया कि “हमारी प्राथमिकता ट्रैक को जल्दी से बहाल करना है, ताकि अन्य ट्रेनें रूट परिवर्तित कर सकें।” इस दौरान तीन अन्य ट्रेनें—धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस—को रूट बदलने की जरूरत पड़ी है।
रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए हैं, ताकि सूचना और सहायता प्रदान की जा सके।