AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की छापेमारी, FCRA उल्लंघन का मामला दर्ज

AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की छापेमारी, FCRA उल्लंघन का मामला दर्ज
AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI की छापेमारी, FCRA उल्लंघन का मामला दर्ज

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक और गुजरात सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन के सिलसिले में की गई। अधिकारियों के अनुसार, CBI ने दुर्गेश पाठक के खिलाफ विदेशी चंदे से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले में मामला दर्ज किया है।

CBI की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब दुर्गेश पाठक को हाल ही में पार्टी का गुजरात सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने इस छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू। CBI पहुंची गुजरात के सह प्रभारी @ipathak25 के घर। मोदी सरकार ने @AamAadmiParty को खत्म करने की हर चाल चली, लेकिन चैन नहीं मिला। गुजरात में भाजपा की हालत खराब है। जैसे ही @ipathak25 को गुजरात का सह प्रभारी बनाया, CBI को धमकाने भेज दिया गया।”

आप नेताओं का कहना है कि यह छापेमारी पार्टी को डराने और गुजरात में उसकी बढ़ती पकड़ को कमजोर करने की साजिश है। हालांकि, CBI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर गुजरात में अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को तेज कर रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है।