गंभीर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली: धूल भरी आंधी से AQI 300 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

गंभीर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली: धूल भरी आंधी से AQI 300 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
गंभीर प्रदूषण की चपेट में दिल्ली: धूल भरी आंधी से AQI 300 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह लोगों की नींद एक बार फिर प्रदूषण की घनी चादर में खुली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 301 रिकॉर्ड किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली में गुरुवार रात से ही वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 14 मई की रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच पालम और आसपास के इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलीं, जिससे विजिबिलिटी 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर रह गई और हवा में PM10 और PM2.5 की मात्रा अचानक बढ़ गई।

दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI आंकड़े:

  • आनंद विहार: 352
  • आशोक विहार: 322
  • आया नगर: 333

AQI स्तर की श्रेणियां:

  • 0–50: अच्छा
  • 51–100: संतोषजनक
  • 101–200: मध्यम
  • 201–300: खराब
  • 301–400: बहुत खराब
  • 401–500: गंभीर

IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में बने एक उत्तर-दक्षिण दबाव अंतर के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में धूल उड़ाने वाली सतही हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा।

दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। सुबह 8:30 बजे नमी का स्तर 44% रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी व बारिश की संभावना जताई है। इस बीच, प्रदूषण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। आप पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “साफ हवा के चुनावी वादे सिर्फ तीन महीने में ध्वस्त हो गए।” दिल्लीवासियों से अपील है कि वे जब तक स्थिति सामान्य न हो, तब तक घर में रहें, मास्क पहनें और बुजुर्गों व बच्चों को विशेष सावधानी बरतने दें।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.