150 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर छेड़छाड़, Coach Mohsin Khan गिरफ्तार

150 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर छेड़छाड़, Coach Mohsin Khan गिरफ्तार
150 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर छेड़छाड़, Coach Mohsin Khan गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में एक छात्रा के साथ उसके कोच द्वारा छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

छात्रा ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़िता, जो इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र की रहने वाली है, ने बताया कि वह वर्ष 2021 से नवंबर 2023 तक ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी। 8 नवंबर 2023 को वह रोज़ाना की तरह प्रैक्टिस के लिए पहुंची थी, तभी कोच मोहसिन खान ने उसे रायफल पकड़ाने के बहाने अनुचित ढंग से छूने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया और उसे धक्का दिया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो उसका करियर खत्म कर देगा।

डर और शर्म के चलते पीड़िता ने तत्काल कोई शिकायत नहीं की, लेकिन जब यह बात उसके परिवार को पता चली, तो उन्होंने साहस दिखाकर बेटी के साथ मिलकर अन्नपूर्णा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बजरंग दल की निगरानी से खुला राज

इस मामले की जड़ें तब और गहरी हो गईं जब बजरंग दल ने इस एकेडमी को लेकर पहले से ही संदेह जताया था। कुछ समय पहले बजरंग दल को सूचना मिली थी कि ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इसके बाद उन्होंने एक गुप्त टीम बनाकर निगरानी शुरू की।

जांच के दौरान कई वीडियो, गवाह और तथ्य सामने आए, जिनसे यह स्पष्ट हो गया कि कोच मोहसिन खान छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था और खुद को प्रशिक्षक बताते हुए मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहा था।

फोन से मिले आपत्तिजनक साक्ष्य

पुलिस द्वारा जब आरोपी मोहसिन खान का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच की गई, तो उसमें 150 से भी अधिक लड़कियों से संबंधित आपत्तिजनक चैट्स, वीडियो और तस्वीरें बरामद हुईं। आरोपी पर आरोप है कि वह शूटिंग एकेडमी के नीचे बने फ्लोर में छात्राओं को बुलाकर उनके साथ अनुचित हरकतें करता था और वीडियो रिकॉर्ड करता था।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं और कितनी लड़कियां इस शोषण का शिकार हुई हैं। इस घटना के बाद इंदौर शहर में सनसनी फैल गई है और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतनी बड़ी गतिविधि लंबे समय तक कैसे चलती रही और प्रशासन की नज़र इस पर क्यों नहीं पड़ी।