
कोलकाता: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में जांच ने नया मोड़ ले लिया है। कस्बा पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे यह केस और भी गंभीर होता जा रहा है। यह इस सनसनीखेज मामले में चौथी गिरफ्तारी है, जिसने राज्य भर में आक्रोश और न्याय की मांग को और तेज कर दिया है।
कौन है पिनाकी बनर्जी?
गिरफ्तार आरोपी पिनाकी बनर्जी (55), रवींद्रनाथ बनर्जी का पुत्र है और रामनाथ घोष गार्डन रोड (खड़दह थाना क्षेत्र) व नास्करहाट खालपार दक्षिणपारा (कस्बा थाना क्षेत्र) का निवासी है। पुलिस को संदेह है कि घटना के दौरान वह कॉलेज परिसर में मौजूद था और उसने अपराधियों का साथ दिया या वारदात में सहयोग किया।
पहले ही हो चुकी हैं तीन गिरफ्तारियां
इस केस में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है —
- मोनोजीत मिश्रा (31): कॉलेज का पूर्व छात्र और वर्तमान में अलीपुर कोर्ट में वकील, साथ ही टीएमसी छात्र इकाई का पूर्व पदाधिकारी।
- प्रमित मुखोपाध्याय (20): वर्तमान छात्र।
- ज़ैब अहमद (19): वर्तमान छात्र।
सामने आई आरोपियों की तस्वीर
जांच के बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें तीनों आरोपी साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में बीच में मनोजीत मिश्रा, बाईं ओर प्रमित मुखोपाध्याय और दाईं ओर ज़ैब अहमद नजर आ रहे हैं। इस फोटो से यह स्पष्ट होता है कि तीनों की आपसी जान-पहचान और घनिष्ठता पहले से थी।

क्या है मामला?
25 जून को पीड़िता जब कॉलेज में कुछ अकादमिक कार्यों के लिए पहुंची थी, तभी उसे कॉलेज कैंपस के अंदर गार्ड रूम में ले जाकर गैंगरेप किया गया। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने पीड़िता के साथ दो घंटे तक दरिंदगी की और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे धमकी दी कि किसी को बताने पर वीडियो को वायरल कर देंगे।
पुलिस की जांच जारी
कस्बा पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि वीडियो और अन्य डिजिटल साक्ष्य की पुष्टि की जा सके।
जनता में आक्रोश, राज्य सरकार पर सवाल
इस मामले को लेकर बंगाल में जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। RG कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद अब एक और उच्च शिक्षण संस्थान में महिला सुरक्षा की चूक ने ममता सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।