नई दिल्ली: लू से झुलस रही दिल्ली-एनसीआर को शनिवार को आखिरकार बड़ी राहत मिली। दोपहर करीब 3 बजे तेज़ हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया और तपती गर्मी व उमस से लोगों को राहत दी। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ। दिल्ली के आरके पुरम, वसंत कुंज, मालवीय नगर, द्वारका, नजफगढ़, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में बारिश के वीडियो भी सामने आए हैं।
इन इलाकों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी
IMD के अनुसार, दिल्ली के तुगलकाबाद, छतरपुर, अयानगर, जाफरपुर, पालम, वसंत विहार, हौज़ खास, महरौली सहित एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और मानेसर में अगले दो घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में अगले 7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 30 जून को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है।
बारिश के इस दौर ने दिल्लीवालों को जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं अब जनजीवन में मानसून का स्वागत साफ नजर आने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की रफ्तार और बढ़ सकती है।