पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाला, गिड़गिराया पाक तब जाकर मिला ये पद

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाला, गिड़गिराया पाक तब जाकर मिला ये पद
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाला, गिड़गिराया पाक तब जाकर मिला ये पद

इस्लामाबाद/संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने जुलाई 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाल ली है। इस महत्वपूर्ण भूमिका को ग्रहण करते हुए पाकिस्तान ने बहुपक्षीयता, अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान और वैश्विक विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। यह अध्यक्षता पाकिस्तान के जनवरी 2025 से शुरू हुए दो वर्षीय गैर-स्थायी सदस्यता कार्यकाल के दौरान एक अहम पड़ाव है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “पाकिस्तान यह जिम्मेदारी उद्देश्यबोध, विनम्रता और दृढ़ विश्वास के साथ संभालता है। हमारी नीति संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान और बहुपक्षीयता की प्रतिबद्धता पर आधारित रहेगी।”

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद जुलाई माह के दौरान सुरक्षा परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने एपीपी से बातचीत में मौजूदा वैश्विक हालात को “जटिल भू-राजनीतिक परिदृश्य, अस्थिरता और शांति-सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरों” से युक्त बताया।

पाकिस्तान को गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता का जबरदस्त समर्थन मिला, जिसमें उसे 193 में से 182 मत प्राप्त हुए। सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता 15 सदस्यों के बीच अंग्रेजी वर्णानुक्रम के आधार पर मासिक रूप से घूमती है।

यह आठवीं बार है जब पाकिस्तान सुरक्षा परिषद में गैर-स्थायी सदस्य के रूप में सेवा दे रहा है। इससे पहले वह 1952–53, 1968–69, 1976–77, 1983–84, 1993–94, 2003–04 और 2012–13 में इस भूमिका में रह चुका है।

इस अध्यक्षता के दौरान पाकिस्तान वैश्विक मुद्दों पर संतुलित दृष्टिकोण, संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान, मानवाधिकारों की रक्षा और विकासशील देशों के हितों की वकालत करने की रणनीति अपनाएगा।