
नई दिल्ली/इंदौर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है। जहां एक तरफ आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद मामले की परतें खुलती जा रही हैं, वहीं अब इस पूरे प्रकरण में शामिल रहे अन्य लोगों पर भी सवाल उठने लगे हैं। राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी पर केस दर्ज होने से लेकर सोनम के भाई गोविंद के बदले हुए रुख तक, पूरे घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है।
सोनम के भाई गोविंद के बदले सुर
एक समय था जब सोनम के भाई गोविंद ने अपनी बहन की करतूत से शर्मिंदा होकर राजा की मां के गले लगकर आंसू बहाए थे और पिंडदान में भी शामिल हुआ था। लेकिन अब उसके सुर बदल गए हैं। गोविंद ने अब यह बयान दिया है कि वह अपनी बहन सोनम से एक बार मिलना चाहता है और इसके लिए जल्द ही शिलॉन्ग जाएगा।
गोविंद का कहना है कि वह सोनम से पूछना चाहता है कि उसने राजा की हत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया। साथ ही उसने दावा किया है कि राजा के परिवार की ओर से दिए गए 15 लाख रुपये के जेवर भी उसने थाने में लिखित रूप से लौटाए हैं।
राजा के परिवार का आक्रोश: गोविंद को बताया ‘धोखेबाज’
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने गोविंद के बदलते रवैये पर नाराजगी जताते हुए उसे ‘धोखेबाज’ करार दिया है। विपिन ने कहा कि अगर गोविंद वाकई हमारे साथ होता तो सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग करता, और उसका पिंडदान भी करता।
विपिन ने यह भी सवाल उठाया कि गोविंद अब तक सोनम के सामान को उनके घर से क्यों नहीं हटवा पाया। दूसरी ओर, गोविंद का कहना है कि उसने अपनी बहन सोनम की शादी राजा से की थी, इसलिए अब वह उनके परिवार की बहू थी और पिंडदान करने का अधिकार भी उसी परिवार को है।
मंगलसूत्र को लेकर फिर विवाद
मामले में मंगलसूत्र भी विवाद का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। गोविंद का कहना है कि वह अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाया है कि सोनम के पास एक मंगलसूत्र था या दो। उसने कहा, “मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि चेन और मंगलसूत्र में क्या अंतर है। जेवर में दो-तीन चेन थीं।” इस बयान के बाद भी राजा का परिवार गोविंद की नीयत पर शक जता रहा है।
राजा की बहन सृष्टि पर क्यों केस दर्ज
इस बीच, हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी पर असम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सृष्टि पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम पर दिए एक बयान में नरबलि और टोने-टोटके का जिक्र किया था। उसने दावा किया था कि सोनम राजा को गुवाहाटी तांत्रिक क्रिया के लिए लेकर गई थी।
इस बयान के बाद असम पुलिस ने सृष्टि पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय-भाषाई विवाद को हवा देने का आरोप लगाया है। हालांकि सृष्टि ने माफी मांग ली है, लेकिन पुलिस ने उसे बयान के लिए तलब किया है।
जांच की दिशा में उठे सवाल
इस पूरे प्रकरण में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या मामले की जांच सही दिशा में जा रही है या फिर व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव इसमें रुकावट बन रहे हैं। राजा के परिवार ने गोविंद के नार्को टेस्ट की दोबारा मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस हाई-प्रोफाइल केस ने न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब देखना यह है कि इस रहस्यमयी हत्याकांड का सच कब और कैसे सामने आता है।