
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के हत्थे चढ़े खुद को “छांगुर बाबा” कहने वाले जामालुद्दीन ने बुधवार को अपने ऊपर लगे जबरन धर्मांतरण के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं निर्दोष हूं, मुझे कुछ नहीं पता।” उनके साथ उनकी सहयोगी नसरीन भी हिरासत में है।
धर्मांतरण और धन की लंबी चेन
छांगुर बाबा और उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की गिरफ्तारी ने राज्य ही नहीं, देशभर का ध्यान खींचा है। जांच एजेंसियों का दावा है कि यह एक सुनियोजित नेटवर्क है, जिसमें कमजोर और गरीब वर्ग, विशेष रूप से हिंदू महिलाओं और नाबालिगों को निशाना बनाकर छल, भावनात्मक दबाव और पैसों का लालच देकर इस्लाम में धर्मांतरण कराया जाता था।
एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया है कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग छांगुर बाबा और उनके साथियों के करीब 40 बैंक खातों में भेजी गई। ये पैसे मुख्यतः खाड़ी देशों और पाकिस्तान जैसे स्रोतों से आए बताए जा रहे हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए एक ‘प्रेरणा राशि’ संरचना (Incentive Structure) बनाई गई थी। इसमें पीड़ित की जाति के अनुसार भुगतान होता था – जैसे कि अन्य जातियों के लिए ₹8-10 लाख और ब्राह्मण, क्षत्रिय या सिख महिलाओं के लिए ₹15-16 लाख तक की राशि दी जाती थी।
₹100 करोड़ की अवैध संपत्ति और ‘शिज्र-ए-तैयबा’ किताब
छांगुर बाबा पर ₹100 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है, जिनमें बलरामपुर और पुणे में स्थित संपत्तियां शामिल हैं। इनमें से कई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण से जुड़ी हुई हैं। बलरामपुर में स्थित उनका आलीशान भवन, जिसे ‘काउंसलिंग सेंटर’ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, प्रशासन द्वारा काफी हद तक ढहा दिया गया है।
छापों के दौरान एक विवादास्पद किताब ‘शिज्र-ए-तैयबा’ भी बरामद हुई है, जिसे छांगुर बाबा ने खुद प्रकाशित किया था। इसे मानसिक नियंत्रण और धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सामग्री बताया जा रहा है।
विदेशी पासपोर्ट और ‘हेट टूलकिट’ का खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर बाबा ने नेपाल से जारी पासपोर्ट के जरिए कई बार विदेश यात्रा की है। इसके अलावा, एक कथित ‘हेट टूलकिट’ भी जब्त की गई है, जिसमें हिंदू विरोधी सामग्री फैलाने की योजनाएं दर्ज थीं।
सीएम योगी ने बताया राष्ट्र विरोधी गतिविधि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छांगुर बाबा की गतिविधियों को “राष्ट्रविरोधी” और “समाज विरोधी” करार दिया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS, ED और संभवतः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के जरिए संयुक्त जांच के निर्देश दिए हैं।