जरीन खान ने ठुकराया बिग बॉस 19 का ऑफर, कहा- “मेरा हाथ उठ जाएगा”

जरीन खान ने ठुकराया बिग बॉस 19 का ऑफर, कहा-
जरीन खान ने ठुकराया बिग बॉस 19 का ऑफर, कहा- "मेरा हाथ उठ जाएगा"

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान, जिन्हें अक्सर कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाता है, ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म वीर से की थी, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 और 1921 जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार 2021 में फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले में देखा गया था।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि उन्हें बिग बॉस 19 का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया।

क्यों नहीं करना चाहतीं बिग बॉस?

जरीन ने कहा, “मुझसे बिग बॉस के मेकर्स ने संपर्क किया था, लेकिन मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक ही घर में नहीं रह सकती। मुझे दोस्त बनाने में समय नहीं लगता, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैं कितनी सहज रह पाऊंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझसे दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होता। अगर किसी ने उल्टी-सीधी बात की, तो मेरा हाथ उठ जाएगा और फिर मुझे शो से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसलिए बेहतर है कि मैं इस शो का हिस्सा न बनूं। मैं 100% जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा, इसलिए मैं बिग बॉस के घर में नहीं जा सकती।”

अगस्त में होगा बिग बॉस 19 का प्रीमियर

बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 कंटेस्टेंट शो के लिए फाइनल कर लिए गए हैं। इन नामों में राज कुंद्रा, लता अग्रवाल, आशीष विद्यार्थी, गौरव तनेजा, चिंकी-मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, तनुश्री दत्ता, अर्शिफा खान, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, अपूर्व मुखर्जी और पूरव झा जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। इसके अलावा, 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शो में शामिल की जाएंगी।

शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने की संभावना है। इस बार शो में बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी कलाकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी नजर आएंगे।

बिग बॉस में नहीं लेकिन सुर्खियों में जरीन

हालांकि जरीन खान इस बार बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन उनके साफ-साफ जवाब और बेबाकी ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। वह भले ही कैमरे से दूर हैं, लेकिन उनके फैसले और विचारों की चर्चा इंडस्ट्री में लगातार बनी हुई है।