NDA बैठक में ये क्या बोले गए पीएम मोदी, कहा ‘अब पछता रहा होगा विपक्ष’

NDA बैठक में ये क्या बोले गए पीएम मोदी, कहा 'अब पछता रहा होगा विपक्ष'
NDA बैठक में ये क्या बोले गए पीएम मोदी, कहा 'अब पछता रहा होगा विपक्ष'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए सांसदों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी। यह जानकारी संसद के मानसून सत्र में हुई तीखी बहस के बाद दी गई, जिसे विपक्ष की मांग पर शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए की संसदीय बैठक में कहा कि “विपक्ष अब शायद ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की अपनी मांग पर पछता रहा होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की सैन्य कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रही है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन को लेकर संसद में विपक्ष ने सरकार से जवाबदेही की मांग की थी, जिसके बाद संसद में इस पर बहस कराई गई।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी सख्त कदम से पीछे नहीं हटेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एनडीए सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना की बहादुरी और रणनीतिक क्षमता पर गर्व करता है।

इस बैठक के जरिए पीएम मोदी ने न सिर्फ ऑपरेशन की रणनीति और सफलता को रेखांकित किया, बल्कि विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उनके रुख को ‘राजनीतिक अवसरवाद’ करार दिया।

Pushpesh Rai
एक विचारशील लेखक, जो समाज की नब्ज को समझता है और उसी के आधार पर शब्दों को पंख देता है। लिखता है वो, केवल किताबों तक ही नहीं, बल्कि इंसानों की कहानियों, उनकी संघर्षों और उनकी उम्मीदों को भी। पढ़ना उसका जुनून है, क्योंकि उसे सिर्फ शब्दों का संसार ही नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगियों का हर पहलू भी समझने की इच्छा है।