
पटना/नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर उनके हालिया बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, ताकि एनडीए गठबंधन में दरार दिखाने की कोशिश की जा सके।
बिहार में हाल के दिनों में सामने आए हिंसक अपराधों और बोधगया में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद चिराग पासवान ने 24 जुलाई को कहा था कि उन्हें उस सरकार का समर्थन करने पर दुख हो रहा है, जो “कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल” हो रही है।
हालांकि, अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह बयान उन्होंने एक जनप्रतिनिधि और सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी के रूप में दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा,
“मैं सरकार का हिस्सा हूं और जब कोई मुद्दा जनता से जुड़ा होता है, तो उसे मंच पर उठाना मेरा कर्तव्य है। मुझे नीतीश कुमार और उनके शासन पर भरोसा है।”
225+ सीटों का दावा, तेजस्वी पर तीखा हमला
चिराग पासवान ने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगा। उन्होंने कहा,
“हम पूरी तरह एकजुट हैं। विपक्ष भ्रम फैलाकर हमें अलग दिखाने की कोशिश कर रहा है।”
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,
“मेरी एमवाई (महिला-युवा) नीति बिहार के विकास के लिए है, जबकि तेजस्वी अब भी पुरानी एमवाई (मुस्लिम-यादव) राजनीति में फंसे हैं। उनकी विचारधारा सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देती है।”
चिराग ने दोहराया कि विपक्ष उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है, ताकि लोगों में भ्रम और असंतोष पैदा किया जा सके। उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा सरकार की आलोचना नहीं, बल्कि जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाना है।