नया साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर की संध्या को हम नए साल का जश्न शुरू करते हैं। और यह 1 जनवरी तक चलती हैं।
पहली बार किसने मनाया था 'नया साल'?
रोम के बादशाह जूलियस सिजर ने 45 ईसा पूर्व इस दिन को 'नई शुरुआत' के रोमन गॉड 'जेनस' के नाम से मिलता जुलता होने की वजह से 1 जनवरी को नए साल का पहला दिन चुना।
जेनस कैसे दिखते हैं, और क्या महत्व है?
जेनस के दो चेहरे हैं और एक पीछे की बातों का ध्यान रखते हैं और दूसरा आगे होने वाली बातों का ध्यान रखते हैं।
क्यों लेते हैं नए साल पर नए संकल्प ?
गॉड जेनस की ही तरह हम भी पीछे की गलतियों को देखते हुए उनको भविष्य में सही करने के लिए आगे कदम उठाते हैं। और इसलिए नए संकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं।