अयोध्या राम मंदिर में राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी प्रतिमा में काफी बदलाव देखा गया है। लोगो का मान्ना है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम लल्ला का दिव्य स्वरुप सामने आया है, जिसे देख लोगो का मन भाव विभोर हो गया है। राम लल्ला के सुन्दर और दिव्य दर्शन के चर्चे चारो ओर हैं। प्राण प्रतिष्ठा की विधि कोई सामान्य नहीं होती, कई ऋषियों का ज्ञान और धार्मिक मंत्र उच्चारण उसमे शामिल होतें हैं।
वृन्दावन के स्वामी प्रेमानंद जी से जब सवाल पूछा गया की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्री राम जी की जो प्रतिमा स्थापित हुई थी वो दिव्या और सजीव हो गई, इस सजीवता का कारण क्या है ? स्वामी प्रेमानंद इस सवाल का जवाब देते हुए बताते हैं की “हमारे शास्त्रो और मंत्रो में बड़ा सामर्थ है , जँहा भाव पूर्व मंत्रो का उच्चारण किया गया भगवन वही प्रकट हो गए” ।