सलमान खान के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई आरेपियों की तस्वीर
सलमान खान के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई आरेपियों की तस्वीर
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने की खबर सामने आई है। जिसपर पुलिस की क्या प्रतिक्रिया है चलिए आपको हम बतातें हैं। दरअसल सुबह 5 बजे के करीब दो बाइक सवार अचानक से गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए, आपको बता दें कि जिस वक्त ये फायरिंग हुई थी उस वक्त सलमान खान घर पर ही मौजूद थे। बहरहाल अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की जांच जारी है। पूरा पुलिस महकमा दो शूटरों की तलाश में हैं, जिन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। कल इस मामले में इस्तेमाल हुई बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। लेकिन दोनों आरोपी अब भी फ़रार है। पुलिस अब तक इस मामले में 2 दर्जन से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. लेकिन दोनों शूटर्स की कोई भी पुख़्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है… इन दोनों शूटर्स को देखनेवाले कुछ चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए है… पुलिस अब शूटर्स को लॉजिस्टिक सपोर्ट देनेवालों की तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी शूटर्स मुंबई के बाहर निकल चुके है .पुलिस और क्राइम ब्रांच की 15 से अधिक टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया है कि इनमें से एक आरोपी गुरुग्राम से है, जो हरियाणा में हत्या और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है और मार्च में हुए गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में वांछित है…अब देखना ये है कि इस घटना की जिम्मेदारी कौन सा गैंग लेता है।