क्रिकेटर एवं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ दूसरी शादी कर ली है और इसकी तस्वीरे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करी है, और यह शादी ऐसे समय पर हुई है जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की अटकले लगायी जा रही है.
सना की भी है दूसरी शादी
जिस प्रकार शोएब की दूसऋ शादी है उसी प्रकार सना जावेद की भी है, शोएब से पहले वो पाकिस्तानी अभिनेता एवं गायक उमैर जसवाल के साथ शादी की थी और दोनों कुछ समय पहले ही तलाक लिया था.
28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो (TV Show) में नज़र आ चुकी हैं, ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो हैं. इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी दिख चुकी हैं.
सानिया की इस पोस्ट से अटकलें हुईं थी तेज
बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिससे उनके और शोएब मलिक के साथ तलाक कीअफवाहें तेज हो गईं थी. सानिया ने लिखा था,
शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें.
मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें.
कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें.
संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें.
जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं.
सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर जो कोट शेयर किया है, उसमें कहा गया है, बुद्धिमानी से चुनें.
यह अटकलें तब और तेज हो गई थीं जब सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ अपनी ज्यादातर हालिया तस्वीरें को डिलीट कर दिया था. 8 जनवरी को उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जब कोई चीज आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे जाने दें.