जानिए किसान आंदोलन फिर क्यों शुरू हुआ, क्या है वजह?

चंडीगढ़ किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है और इसी के कारण किसान पंजाब से दिल्ली कूच के लिए निकले हैं । ये किसान दिल्ली नेशनल हाईवे के जरिए हरियाणा में घुसेंगे इसी कारण सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए अंबाला शंभू बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

आखिर क्यों फिर से आंदोलन हो रहा है, क्या वजह है इसकी? किसानों की सबसे बड़ी मांग सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है। किसानों की कुल 12 मुख्य मांगे हैं ।

1. सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी का कानून सरकार बनाए।

2. किसानों और मजदूरों की संपूर्ण कर्जमाफी योजना लागू की जाए।

3. देश भर में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को फिर से लागू करे, किसानों की लिखित सहमति सुनिश्चित और कलेक्टर दर से चार गुना मुआवजा।

4. लखीमपुर खीरी नरसंहार के अपराधियों को सजा और प्रभावित किसानों को न्याय।

5. विश्व व्यापार संगठन से हटे और सभी मुक्त व्यापार समझौता पर प्रतिबंध।

6. किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन प्रदान करना।

7. दिल्ली आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुअफ्जा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी।

8. बिजली संशोधक विधेयक 2020 को सरकार रद्द करे।

9. इसे खेती से जोड़कर प्रति वर्ष 200 दिन का रोजगार और मनरेगा के तहत 700 रूपये की दैनिक मजदूरी प्रदान करना।

10. नकली बीज, कीटनाशन और उर्वरक बनाने वाली कंपनियों पर सख्त जुर्माना और बीज की गुणवत्ता में सुधार।

11. मिर्च, हल्दी और अन्य मसलों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन।

12. कंपनियों को आदिवासियों की जमीन लूटने से रोककर जल, जंगल और जमीन पर मुलवासियों का अधिकार सुनिश्चित करना।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.