ATM in Train: भारत की पहली ट्रेन में ऑनबोर्ड ATM की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई नई पहल

ATM in Train: भारत की पहली ट्रेन में ऑनबोर्ड ATM की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई नई पहल
ATM in Train: भारत की पहली ट्रेन में ऑनबोर्ड ATM की सुविधा, पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू हुई नई पहल

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने एक नई मिसाल कायम की है। मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस भारत की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें ऑनबोर्ड ATM की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह पहल यात्रियों को सफर के दौरान नकद निकालने की सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह ATM ट्रेन के वातानुकूलित कोच में स्थापित किया गया है और हाल ही में इसका सफल परीक्षण किया गया। यह नवाचार भारतीय रेलवे की इनोवेटिव एंड नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (INFRIS) के तहत शुरू किया गया है और इसे भुसावल मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर कार्यान्वित किया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परीक्षण के दौरान ATM ने पूरी यात्रा में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि आईगातपुरी-कसारा मार्ग पर कुछ सुरंगों की वजह से नेटवर्क में थोड़ी समस्या आई, जो कि मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए पहले से ही चुनौतीपूर्ण माना जाता है। भुसावल की डिविजनल रेलवे मैनेजर इति पांडे ने बताया कि इस विचार को INFRIS बैठक में रखा गया था और टीम ने इसे शीघ्र ही साकार किया।

सभी यात्री ले सकेंगे लाभ

भले ही ATM वातानुकूलित कोच में स्थापित है, लेकिन ट्रेन के 22 डिब्बों से जुड़े वेस्टिब्यूल के जरिए सभी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस मशीन से नकद निकासी के अलावा चेक बुक और खाता विवरण की भी मांग की जा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि यही ATM अब मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगा, क्योंकि यह ट्रेन पंचवटी एक्सप्रेस के साथ समान रेक साझा करती है। इससे अधिक यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। ATM की सुरक्षा के लिए शटर प्रणाली और 24×7 CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई है। रेलवे अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यदि यह पहल सफल रहती है, तो भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी ऐसी सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं।

Digikhabar Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.