नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार को बिहार के बक्सर जिले में दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना ट्रेन की कपलिंग टूटने के बाद हुई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना सुबह करीब 11:08 बजे ट्विनीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। यह घटना तब हुई जब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन ट्विनीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो हिस्सों में बंट गई।
पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शारस्वती चंद्रा ने पीटीआई को बताया, “यह घटना तब हुई जब ट्रेन ट्विनीगंज से गुजरी। डाउन लाइन में ट्विनीगंज-रघुनाथपुर के बीच इंजन से 13वें कोच एस-7 और इंजन से 14वें कोच एस-6 के बीच कपलिंग टूट गई।”
चंद्रा ने कहा कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और अधिकारी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। सीपीआरओ ने बताया कि डाउन लाइन पर रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि इसे बहाल कर दिया जाएगा तथा घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए जाएंगे।