दिल्ली में निजी स्कूलों पर CM रेखा गुप्ता का एक्शन मोड, फीस बढ़ोतरी पर बवाल

दिल्ली में निजी स्कूलों पर CM रेखा गुप्ता का एक्शन मोड, फीस बढ़ोतरी पर बवाल
दिल्ली में निजी स्कूलों पर CM रेखा गुप्ता का एक्शन मोड, फीस बढ़ोतरी पर बवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने और बच्चों को “लाइब्रेरी अरेस्ट” में रखने के आरोपों ने दिल्ली की राजनीति में उबाल ला दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा – “कोई स्कूल पैरेंट्स और बच्चों को परेशान नहीं कर सकता, जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

फीस बढ़ोतरी पर बवाल

CM गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ किया – “फीस बढ़ाने के लिए नियम हैं और उनका पालन जरूरी है। अगर किसी स्कूल ने मनमानी की है, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।”

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि द्वारका स्थित एक स्कूल की जांच के लिए टीम भेजी गई है, जहां पर अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि बच्चों को 20 दिन से ज्यादा समय तक लाइब्रेरी में बंद करके रखा गया था।

सरकार ने स्कूलों के लिए एक 18-पॉइंट कंप्लायंस चेकलिस्ट बनाई है और राजस्व अधिकारियों (SDM) को निजी स्कूलों की जांच के निर्देश दिए हैं।

AAP vs BJP

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शिक्षक प्रकोष्ठ से जुड़ा व्यक्ति निजी स्कूल संघ का अध्यक्ष है, और उन्होंने ही फीस बढ़ोतरी के लिए अदालत का रुख किया था। उन्होंने तंज कसा – “अगर मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी नहीं है, तो तुरंत फीस वृद्धि रद्द करें, वरना सरकार की मिलीभगत साफ हो जाएगी।”

पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि कई स्कूलों ने बिना अनुमति 20% से 82% तक फीस बढ़ा दी है, और बीजेपी पर ‘एजुकेशन माफिया’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

BJP का पलटवार

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब देते हुए कहा, “AAP भ्रष्टाचार में डूबी रही, अब हार के बाद लोगों का ध्यान भटकाने के लिए झूठा नैरेटिव गढ़ रही है।” उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1,665 निजी स्कूलों का ऑडिट शुरू कर दिया गया है और सख्ती से जांच की जाएगी।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.