Goldy Brar Death: अमेरिका में गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर, हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली

Goldy Brar Death
Goldy Brar Death

Goldy Brar Death: अमेरिका में गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर, हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली

Goldy Brar Death: अमेरिका में गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर, हत्या की जिम्मेदारी डल्ला-लखबीर गैंग ने ली

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. गोल्डी बराड़ ने ही मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद उसका नाम सुर्खियों में आने लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बीती मंगलवार को शाम 5.25 बजे अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि गोल्डी बराड़ एक साथी के साथ गली में अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं औऱ वहां से फरार हो गए। जिसके बाद बराड़ और उसके साथी को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से एक की मौत हो गई है। हालांकि अभी ये पुख्ता नहीं हुआ है कि मौत गोल्डी की हुई है या फिर उसके साथी की।

अर्श डल्ला और लखबीर सिंह ने ली साजिश की जिम्मेदारी

बता दें कि गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंदियों और गैंगस्टर और आतंकी अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा ने इस हमले की साजिश रचने की जिम्मेदारी ली है और गोलीबारी के पीछे दुश्मनी का आरोप लगाया है। हालाँकि, इन आरोपों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई या किसी दूसरे गैंगस्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

मूसेवाला मर्डर का था मास्टरमाइंड

गोल्डी बराड़ का नाम तब ज्यादा उछला जब 29 मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा के जवाहर के गांव में हत्या कर दी गई थी। शुरूआत में इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गिरोह ने ली थी लेकिन बाद में, गोल्डी बरार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसने ही मूसेवाला की हत्या करवाई है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.