देखिये ज्ञानवापी मस्जिद में कैसे हुई महाकाल की आरती!

ज्ञानवापी पर ASI रिपोर्ट | इसके राजनीतिक एवं कानूनी प्रभाव क्या हैं?

वाराणसी अदालत ने बुधवार को हिंदू भक्तों को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर ‘व्यास का तेखाना’ क्षेत्र में प्रार्थना करने की अनुमति दी। कोर्ट ने जिला प्रशासन को अगले सात दिनों में जरूरी इंतजाम करने को कहा है।


काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद बुधवार रात यहां ज्ञानवापी मस्जिद के एक तहखाने के अंदर प्रार्थना की गई। इससे पहले बुधवार को, जिला अदालत ने फैसला सुनाया कि एक पुजारी ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में मूर्तियों के सामने पूजा कर सकते हैं, जो काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मस्जिद पर कानूनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण विकास है।

Digikhabar Editorial Team
DigiKhabar.in हिंदी ख़बरों का प्रामाणिक एवं विश्वसनीय माध्यम है जिसका ध्येय है "केवलं सत्यम" मतलब केवल सच सच्चाई से समझौता न करना ही हमारा मंत्र है और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा उद्देश्य.